सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

Dividiend| share market| investment लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Dividend News: एक और कंपनी ने किया डिविडेंड का एलान, जल्द ही होगा निवेशकों को फायदा….

इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट सेक्टर की कंपनी Axtel Industries ने शेयर बाजार को इसकी जानकारी दी है. खबर का असर अगले सत्र में स्टॉक पर देखने को मिल सकता है. इससे पिछले कारोबारी सत्र में स्टॉक 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ है. कंपनी ने इससे पहले मार्च 2024 में डिविडेंड का एलान किया था।                                      कंपनी 5 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड अपने निवेशकों को बांटेगी जो कि 10 रुपये के फेस वैल्यू पर 50 फीसदी के बराबर है. कंपनी ने इसी के साथ कहा कि डिविडेंड के भुगतान के लिए 20 मार्च 2025 रिकॉर्ड डेट होगी. यानि इस तारीख को कंपनी के रिकॉर्ड में जिसके नाम शेयरधारक के रूप में दर्ज होंगे उन्हें डिविडेंड का फायदा मिलेगा. दिसंबर तिमाही में कंपनी की स्टैंडअलोन सेल्स 25 फीसदी गिरी है और गिरावट के साथ 40 करोड़ रुपये के करीब आ गई है. प्रिय साथियों निवेश करने से पहले कंपनी की साख को और उसके अन्य पहलुओं को अच्छी तरह जांच कर ही निवेश करने की सलाह हमारे द्वारा आपको दी जा सक...