सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Astrology

 शुक्र का राशि परिवर्तन 


प्रिय मित्रों दिनांक 16 मार्च 2021 को मध्य रात्रि में शुक्र अपनी वर्तमान राशि कुम्भ को छोड़कर मीन राशि में प्रवेश करने जा रहे है जहाँ पर शुक्र उच्च के हो जाते है ! आकर्षण , ऐश्वर्य दाम्पत्य सुख , संगीत  और सौन्दर्य  के कारक शुक्र  मेष से लेकर मीन राशि पर्यंत सभी राशियों के लिए  यह गोचर क्या प्रभाव लेकर आ रहा है आइये जानते है !

मेष (Aries) :-  आपकी राशि से यह गोचर 12 भाव में होने जा रहा है जिससे आपके मन में काफी बदलाब आने वाला है ! आपको अपने ऊपर नियंत्रण बनाकर रखना होगा अन्यथा थोड़ी सी भी चारित्रिक गलती से  मान हानि होने  की संभाबना है ! चूँकि इस भाव में शुक्र आपको सभी प्रकार के सुख प्रदान करने वाला होगा ! यात्रा होगी , विदेश से धन आगमन होगा , नया व्यापार आरम्भ कर सकते है , यह गोचर आपको सौभाग्यशाली बनाएगा ! खर्च में वृद्धि होगी जो की सुखों पर होगा ! गाय की पूजा से आपको लाभ होगा  ! किसी बुरी लत के शिकार है तो नियंत्रण बनाये रखें ! 

वृषभ (Taurus) :- आपकी राशि से यह गोचर 11 लाभ  भाव में होने जा रहा है ! जो की उच्च के शुक्र आपको मान सम्मान , धन , प्रेम सभी प्रकार के ऐश्वर्य प्रदान करेंगे ! न्प्रेम सम्बन्ध पहले से मजबूत होंगे ! भाई बहनों से लाभ प्राप्त होगा ! विद्यार्थियों का मन पढाई में लगेगा ! संगीत कला से जुड़े लोगो के लिए बहुत ही शुभ गोचर है ! अचानक धन लाभ के योग है ! शेयर मार्किट में भी लाभ होगा ! सरकारी नौकरी के लिए भी लाभ दायक है ! सुखो में वृद्धि होगी ! माँ लक्ष्मी की उपासना से लाभ होगा !

मिथुन (Gemini):- आपकी राशि से यह गोचर 10   भाव में होने जा रहा है ! जो की मालव्य योग का निर्माण करेगा ! नौकरी में प्रमोशन ,नौकरी से लाभ , आर्थिक रूप से भी अच्छा रहेगा , खुद को लड़ाई झगड़ों से दूर रखें ! प्रेम में विवाद की सम्भावना है ! भाग्य का साथ मिलेगा , करियर के हिसाब से बहुत अच्छा है ! माँ दुर्गा की उपासना करें !

कर्क (cancer ) :- आपकी राशि से यह गोचर 9   भाव में होने जा रहा है ! धार्मिक कार्यों में मन लगेगा मन को शांति मिलेगी , आध्यात्मिक कार्यों से लाभ होगा , भाग्य में उन्नति होगी , भाई बहनों से सहयोग प्राप्त होगा , धार्मिक यात्रा के संकेत है ! अपने स्वास्थ पर विशेष ध्यान दें ! पिता की सेहत पर भी ध्यान दें ! खान पान में नियंत्रण रखें ! प्रेम संबंधो में सुधार होगा और मजबूत होगा ! जीवन साथी से भी मधुरता होगी , आर्थिक दृष्टि से भी अच्छा समय है ! श्री सूक्त का पाठ करें ! घी का दान करें 

सिंह (Leo ) :-  आपकी राशि से यह गोचर 8  भाव में होने जा रहा है ! आपके लिए स्वास्थ से सम्बंधित समस्या का सामना करना पढ़ सकता है ! मधुमेह के रोगी व गुप्त रोगों के रोगी जरा सावधान र्रहें समय आपके हिसाब से ठीक नहीं है ! विपरीत के प्रति आकर्षण बढेगा ! गलत कामों से व बचे ! परिवार में मांगलिक कार्य हो सकते है ! अप्रत्याशित लाभ की सम्भावना बन रही है ! ससुराल पक्ष से मदद मिलेगी , पैत्रिक सम्पति से लाभ , भूमि भवन बाहन में वृद्धि  के योग है ! वाणी पर नियंत्रण रखें  और बुरी आदतों से दूर रहें अन्यथा मान हानि हो सकती है !

कन्या (Virgo) :- आपकी राशि से यह गोचर 7   भाव में होने जा रहा है ! जो की मालव्य योग का निर्माण करेगा ! विपरीत के प्रति आकर्षण बढेगा और यह परेशानी का सामना करना पड़ेगा ! अतरिक्त प्रेम संबंधो में पढने से जीवन साथी से मतभेद होगा वासनात्मक क्रियाओं में मन लगेगा !बुरी संगती से दूर रहे ! मान सम्मान में वृद्धि होगी लेकिन चरित्र पर ध्यान रखें , प्रेम सम्बन्ध में लाभ , आर्थिक दृष्टि से भी यह गोचर बढ़िया है ! व्यापार में लाभ होगा , पिता से लाभ मिलेगा  माँ लक्ष्मी की उपासना करें लाभ होगा !

तुला (Libra) :- आपकी राशि से यह गोचर 6   भाव में होने जा रहा है ! रोगों में वृद्धि के योग है मधुमेह के रोगी सावधान रहे , खर्चों में वृद्धि के संकेत है , अनैतिक कार्यों से बचें अन्यथा आप फस सकते है ! मानहानि के योग है ! आपके शत्रु आपको गुप्त रूप से परेशान कर सकते है ! कार्यक्षेत्र में सहयोग प्राप्त होगा ! विपरीत से अच्छे से पेश आयें  महालक्ष्मी  की उपासना लाभकारी होगी !

वृश्चिक (Scorpio) :- आपकी राशि से यह गोचर 5   भाव में होने जा रहा है ! जो की आर्थिक रूप से लाभ प्रदान करेगा , प्रेम संबंधों में वृद्धि होगी , रिश्तो में सुधार होगा ! कला में रूचि लगेगी , प्रेम का इजहार करने के लिए बहुत अच्छा समय है ! संगीत के क्षेत्र में लाभ मिलेगा ! धन लाभ मिलेगा ! दुर्गा सप्तशती का पाठ शुक्रवार के दिन करें लाभ मिलेगा !

धनु (Sagittarius):- आपकी राशि से यह गोचर 4   भाव में होने जा रहा है ! जो की भौतिक  सुखों में वृद्धि करवाने वाला होगा , मित्रता बढ़ेगी ख़ास कर विपरीत से !भूमि , भवन ,बाहन में वृद्धि होगी ! परिवार में प्रेम बनेगा , माँ की सेहत में सुधार होगा ! करियर में भी उन्नति होगी ! राजनीती से जुड़े लोगो के लिए यह गोचर विशेष लाभ प्रदान करेगा लेकिन किसी षड्यंत्र का शिकार भी हो सकते है ! इसलिए साबधान ! धन लाभ होगा ! श्री सूक्त का नित्य पाठ करें !

मकर (Capricorn):- आपकी राशि से यह गोचर 3 भाव में होने जा रहा है ! जो की आपके पराक्रम में वृद्धि करेगा , छोटे भाई बहनों का साथ मिलेगा , अध्यात्मिक उन्नति होगी , प्रेम सम्बन्ध मधुर होगा , यात्रा हो सकती है ! भाग्य में वृद्धि होगी , धन लाभ होगा , स्वास्थ  का ख्याल रखें ,पिता का सम्मान करें लाभ मिलेगा ! मान सम्मान में वृद्धि होगी ! खुशखबरी मिलने वाली है ! माँ दुर्गा की उपासना करें ! 

कुम्भ (Aquarius):- आपकी राशि से यह गोचर  2  भाव में होने जा रहा है ! पैत्रिक सम्पत्ति को लेकर विवाद हो सकता है ! आर्थिक स्थिति मजबूत होगी ! नौकरी पेशा लोगो के लिए बढ़िया समय है ! आप स्वादिष्ट व्यंजनों का लाभ मिलेगा ! विपरीत का अपमान न करें ! झूठ बोलने से बचें ! आपके सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी ! श्री सूक्त का पाठ करें !

मीन (Pisces):- आपकी ही राशि में यह गोचर मलाव्य योग का निर्माण करेगा ! स्वास्थ खराब करेगा लेकिन बाकि कार्यों में अच्छा है आकर्षण बढ़ने वाला है ! विपरीत से दोस्ती खूब होगी ! प्रेम संबंधो में सुधर होगा , व्यापार में लाभ लेकिन जीवन साथी से विवाद संभव है ! भोग में वृद्धि होगीं ! आकस्मिक धन लाभ होगा ! जीवन साथी का सम्मान करने से लाभ होगा ! माँ लक्ष्मी की उपसना करें !

जनवरी 2021 राशिफल /Horoscope January 2021

मेष (Aries):- आपके लिए नए साल का पहला महिना शुभ समाचार लेकर आ रहा है . मित्रों की सलाह उपयोगी                         रहेगी भाग्य से आपके सारे काम बनगे ! प्रेम संबंधो तथा विद्यार्थियों के लिए समय बहुत ही अच्छा है                         इसलिए इस समय  सदुपियोग करें ! 

वृष (Taurus) :- आपके लिए भी नया साल मंगल मय है ! मांगलिक कार्यों से ये नया साल आरम्भ होने जा रहा है !
                        आपको पुत्र सुख का लाभ हो सकता है ! आपके लिए इस महीने यात्रा लाभदायक होगी !
                      खर्चो में वृद्धि होगी साथ ही आमदनी भी होती रहेगी !

मिथुन (Gemini) :- आपके लिए यह महिना बहुत ही शानदार रहने वाला है मिथुन राशि के जातक इस महीने यश                                    प्राप्त करेंगे साथ ही पदोन्नति के लिए भी अच्छा समय है हो सकता है इस महीने आपका                                    प्रोमोशन आपके मन चाहे पद पर मिले ! भवन लाभ ,यश प्राप्ति साथ ही चारो और से खुशियों                              का वातावरण बना रहेगा !


कर्क ( Cancer )  :- आपको इस महीने थोडा सावधान रहना होगा गाडी चलते वक्त सावधानी बरते , कार्यों में 
                             रुकबटों का सामना करना पड़ेगा ! चूँकि वर्ष प्रारंभ में चन्द्रमा आपकी राशि में ही था सो 
                           भोले नाथ की कृपा आप पर बनेगी और धन लाभ भी होगा जीवन साथी से रिश्ता अच्छा करें 
                         उनकी बातो को माने !छात्रों के लिए समय अच्छा है 

सिंह (Leo) :- आपके लिए यह महिना मिला जुला रहेगा संतान सुख व सहयोग की प्राप्ति होगी वही रोग या अन्य 

                      अन्य किसी अनचाही जगह खर्च हो सकता है  किन्तु आमदनी भी होती रहेगी जीवन साथी के स्वस्थ का ख्याल रखें ! प्रेम्सम्बंधो के लिए समय उपयुक्त है तथा विद्यार्थियों का मन पढाई में लगेगा जिससे वो अच्छा मुकाम हांसिल कर सकते हैं ! 

कन्या (Virgo) :- आपके लिए नए साल का पहला महिना  मित्रो से मुलाकात साथ ही अपव्यय लेकर आया है हो सकता है की आपका किसी मित्र से मतभेद भी हो सकता है अपने स्वास्थ का ख्याल रखने की सलाह दी जाती है 
      दुर्घटना से सावधान रहे ! आय में वृद्धि के योग है !

तुला (Libra) :- मांगलिक कार्यों से महीने का आरम्भ होगा जिससे खर्चे में भी वृद्धि होगी तथा यात्रा भी संभव है !
                       परिवार में सदस्यों की संख्या में  वृद्धि के योग है ! नौकरी के लिए समय अच्छा है  जीवन साथी से अनबन हो सकती है  जो शादी के योग्य युवा है उनकी शादी तय हो सकती है !

वृश्चिक(Scorpio) :- नये साल का आरम्भ नए विचार व व्यापार को लेकर चिंता से हो सकती है लेकिन माँ लक्ष्मी की कृपा आप पर बनेगी आप नए लोगो के संपर्क में आयेंगे अपने जीवन साथी की सलाह लाभकारी सिद्ध होगी !
परिवार में मंगल कार्य भी होंगे !

धनु (Saggitarius ) :- आपके लिए नया साल का आरम्भ कार्याधिक तथा विवादों भरा हो सकता है लेकिन संतान प्राप्ति के इक्षुक है तो संतान सुख मिलने जा रहा है साथ ही संतान से या संतान के द्वारा आपके काम बनने वाले है !
धन के हिसाब से समय अनुकील है अचानक धन प्राप्ति के योग बन रहे है !

मकर (Capricorn) :- मकर राशि वालो के लिए नया साल का पहला महिना नया कार्य शुरू करवाने वला है साथ ही आपको व्यर्थ का तनाव कष्ट भी झेलना पढ़ सकता है प्रेम संबंधों के लिए समय अनुकूल है ! नौकरी में बॉस से शाबाशी या पदोन्नति मिल सकती है !

कुम्भ (Aquarius) ::- आपकी राशि वालो के लिए नया साल का नया महिना कुछ ख़ास नहीं पर मिला जुला रहेने वाला है जनवरी में आपके खर्च बढ़ेंगे ,व्यर्थ का तनाव होगा तथा वहां कष्ट के योग भी बन रहे है !
घर में माहोल को अनुकूल बनाने का परियास करें अपनी माता की बातो को माने ! अचानक धन लाभ के योग है !

मीन (Pisces) :- आपके लिए साल का पहला महिना बहुत ही अच्छा होने वाला है ! आपको मुक़दमे में सफलता , कोर्ट के मामलों से मुक्ति मिलने वाली है साथ ही आपको सलाह दी जाती है की गाड़ी सावधानी  से चलाये अन्यथा दुर्घटना हो सकती है ! छोटे भाई बहने से आपके सम्बन्ध खराब हो सकते है प्रेम संबंधो के लिए समय बढ़िया है !
विद्यार्थी का मन पढाई में इस समय नहीं लगने वाला 




USA ELECTION 2020 PREDICTION



Hello friends here today I m 

discussing about USA PRESIDENT ELECTION that who will become a next president of USA or Who will be winer in this election 2020 so according to my prediction The Next President Of America (USA)  is Donald Trump oh! are you shocked but this is ture so let you see . mostly my prediction has got truth.

But How ? - this Question is aries how can you say this ?actually according to indian astrology the mars is seeing in 4th house and presenyt in 1st house  in trump kundli and jupeter present in 10 th house and wathching a 4th house this is a good sign of winner and biden prashna kundli create a chances of binner but its not possible according to starts. Share Please 




सभी भक्तों व सभी छात्रों को नवरात्रि की हार्दिक  शुभकामनायें 
बुद्धि प्राप्ति हेतु अथवा पढाई में मन लगाने हेतु निम्नलिखित मन्त्र का नवरात्रि  में प्रतिदिन  11 बार जाप करें ! 
ॐ ह्रीं सरस्वत्ये स्वाहा इस मन्त्र के जाप से बुद्धि तीव्र होती है 
 तथा पढ़ा हुआ भी याद रहता है विद्यार्थियों के लिए यह मन्त्र बहुत ही महत्वपूर्ण है ! जय माता दी 


------------------------------------------------------------------------------

बुध का कन्या राशि में प्रवेश 


नमस्कार  मित्रों  दिनांक 2 सितम्बर 2020 को बुध अपनी वर्तमान राशि सिंह  को छोड़कर  कन्या राशि में प्रवेश कर चुके हैं जो उनकी स्वयं की राशि है और इस राशि में बुध उच्च के होते है तो आइये जानते है की मेष से लेकर मीन राशि  पर्यन्त तक बुध का यह गोचर क्या लेकर आया है ! इस गोचर को आप अपनी चन्द्र राशि या नाम राशि से देख सकते हैं !



मेष :- मेष राशि में बुध का गोचर 6 भाव में होने जा रहा है यदि बुध आपकी कुंडली में डिग्री में अच्छे है तो यह गोचर आपके लिए बढ़िया है अन्यथा कुछ परेशानी हो सकती है !अपनी सेहत का ख्याल रखें दांत व् चर्म रोग से आपको बचना होगा , वहीँ ऋण से आपको मुक्ति मिलने जा रही ,खर्च में वृद्धि  के योग है आपको अपने दाम्पत्य जीवन को संभाल कर रखना होगा क्यूंकि उसमे भी परेशानी दिखाई पढ़ रही है ! मुकदमे में सफलता के योग है वाणी पर नियंत्रण रखें विदेश से धन लाभ के योग है , विद्यार्थियों के लिए  यह समय बहुत अच्छा है प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हांसिल करेंगे ! गणेश आराधना करे अच्छा रहेगा !


वृषभ :- आपकी राशि  में बुध 5 भव में गोचर करेंगे वाणी से आपको लाभ मिलेगा ,विद्यार्थी को नई बात सीखने को मिलेगी गणित के छात्रों को जबरदस्त सफलता मिलेगी ,वही व्यपारियों के लिए भी यह समय बहुत अच्छा है व्यापार में सफलता , शेयर मार्केट से सफलता , लौटरी भी निकल सकती है बहीं आपके जीवन साथी को भी आपसे लाभ होगा  उनका करियर भी आपकी वजह से चमकेगा , प्रेम  को विवाह में बदल सकते है समय अच्छा है , राजनीती में सफलता , गायन में सफलता यह गोचर आपके लिए सबसे ज्यादा बढ़िया है !


मिथुन :-  आपकी राशि से बुध यह गोचर 4 भाव में होने जा रहा है , आपकी राशि में बुध भद्र महापुरुष योग का निर्माण कर रहे हैं , आपके घर का माहोल आपको ठीक रखना होगा माता-पिता 
              से सम्बन्ध मजबूत होंगे , परिश्रम से आपके हर कार्य बनेगे हर काम में सफलता मिलेगी , प्रॉपर्टी से सम्बंधित विवाद में सफलता ,यदि नए घर के निर्माण का विचार है तो कार्य प्रारंभ कर सकते हैं !
      कार्यक्षेत्र में आपको सभी का समर्थन प्राप्त होगा , जीवन साथी को भी आपसे लाभ प्राप्त होने जा रहा है !


कर्क :- आपकी राशि में बुध 3 भाव में गोचर कर रहा है , भाग्य का आपको साथ मिलने बाला है , भाई बहनों की आपको मदद करनी पढ़ सकती है ! कोर्ट कचहरी से सम्बंधित मसले में आपको प्रगति प्राप्त             होगी , वाणी से आपके काम बनेगे ,आपको दूसरों से ज्यादा खुद पर भरोसा करना होगा आप अपने कर्मो की बदौलत सफलता हांसिल करेंगे ! छोटी याताराओं की सम्भावना है वही खर्चो में भी वृद्दि             होगी , किसी नए व्यक्ति की आपके जीवन में एंट्री हो सकती है या फिर आप किसी को प्यार का इज़हार कर सकते है जिसमे आपको सफलता प्राप्त होगी , शेयर व् व्यापार से लाभ होगा !


सिंह :- आपकी राशि से बुध का यह गोचर 2 भाव में होने जा रहा है जो कि महाधनी योग का निर्माण हो रहा है , खान पान में ख्याल रखना होगा मांसाहार , मध् पान से दूर रहें 
            वाणी आपकी प्रभाव शाली होगी और वाणी से ही आपके सारे काम बनेगे ! यदि आप नौकरी के लिए प्रयास कर रहे है तो आपको इस समय सफलता हांसिल होगी !
            आत्मविश्वास में वृद्धि होगी , प्रॉपर्टी से सम्बंधित क्षेत्र में सफलता , पैत्रिक सम्पति से सफलता धन लाभ के अनेक रास्ते बनेगे माँ की सेहत का ख्याल रखे !


कन्या :- आपकी ही राशि में बुध का यह गोचर होने जा रहा है जो की भद्र महापुरुष योग का निर्माण कर रहा है बुध का यह गोचर आपके व्यक्तित्व के सम्बन्ध बनाएगा तो इससे आपके व्यक्तित्व की चमक 
     बढ़ने वाली है , सेहत का ख्याल रखने , वाणी से आपको लाभ होगा , कोई भी बड़ा निर्णय यदि आप ले रहे है तो पिता अथवा उनके समतुल्य किसी व्यक्ति से राय जरूर लें , घर का माहौल अच्छा रहने वाला है, जीवन साथी से लाभ , जीवन साथी से आपको सहयोग प्राप्त होगा समाज में आप एक प्रसिद्द व्यक्ति के रूप में देखे जायेंगे ! यदि आप व्यापार प्रारंभ करना कहते है तो आप कर सकते है इसमें आपको लाभ होगा !


तुला :- आपकी राशि से यह गोचर 12 भाव में होने जा रहा है ! खर्चो में वृद्धि के योग है इससे आपको आर्थिक तंगी से जूझना पढ़ सकता है , वैसे विदेश से आपको लाभ होगा , व्यापार के लिए भी आपको 
    इस समय यात्रा करनी पढ़ सकती है ! विवाद से खुद को दूर रखें , कोर्ट कचहरी के चक्कर से आपको मुक्ति मिलने जा रही है ! कार्यक्षेत्र में आपको ईमानदारी से सफलता मिलेगी इसलिए किसी भी काम  को बीच में   न छोड़ें सफलता अवश्य मिलेगी !


वृश्चिक :- आपकी राशि से बुध लाभ भाव में गोचर करेंगे जिससे आपको धन लाभ होगा !यदि लम्बे समय से कही पैसा फंसा है या रुका है तो उसके मिलने के आसार हैं ! आपकी सारी  इच्छा  पूर्ण होने जारही हैं सामाजिक कार्यों में भी आप हिस्सा लेंगे ! स्वस्थ में  सुधार होगा , प्रेम में वृद्धि , मान सम्मान में वृद्धि होगी !
   दोस्तों में वृद्धि होगी , संतान से लाभ , संतान को लाभ , विद्यार्थी को लाभ , वाणी से सफलता मिलेगी , संगीत के क्षेत्र में सफलता मिलेगी ,आमदनी में वृद्धि , व्यापार में लाभ मिलेगा  तथा प्रेम संबंधो में भी सफलता हांसिल होगी !


धनु :- आपकी राशि से यह गोचर 10 भाव में होने जा रहा है ! शुभ समाचार प्राप्त होगा , आपके करियर में उन्नति प्राप्त होगी कोई बड़ी उपलब्धि आपको हांसिल होने जा रही है !  समाज में मान सम्मान में वृद्धि मिलेगी , कार्यक्षेत्र में आपको सफलता हांसिल होगी , पत्नी से सफलता व् सहयोग प्राप्त होगा , व्यापार में लाभ होगा ,विदेश से लाभ होगा , भाग्य में वृद्धि होगी , संवाद शैली से आपके काम बनेगे !


मकर :- आपकी राशि से बुध 9 भाव में गोचर होगा जीवनकाल की जो भी पशानियाँ है उसमे बदलाव आ रहा है ,अप्रत्याशित लाभ की सम्भावना बन रही है !भाग्य का साथ मिलेगा ,छोटी यात्राओं के योग बन रहे हैं ! उच्च शिक्षा में आपको सफलता प्राप्त होगी ! भक्ति , दान पुन्य में भी आपका मन लगेगा , आय के स्त्रोत भी एक से अधिक इस गोचार काल में हो सकते हैं , आय में वृद्धि होगी यदि कुंडली में बुध का शुभ प्रभाव है तो आपको बहुत ही शुभ प्रभाव मिलने जारहा है ! ऋण से भी मुक्ति के योग हैं !


कुम्भ :- आपकी राशि से बुध का यह गोचर 8 भाव में हिने जा रहा है आपको स्वास्स्थ का ख्याल रखना होगा , जीवन साथी व् बच्चिन का भी ख्याल रखें , कोई भी उप्परी बाधा से बचने के लिए माँ जगदम्बा की आराधना करें , वहस से बचने , व्यापार में लाभ होगा , व्यापर के सम्बन्ध में यात्रा के योग है , ज्योतिष में आपका मन लगेगा , पत्नी की बात माने व वाणी पर नियंत्रण रखें ! आकस्मिक धन लाभ की सम्भावन बन रही है !


मीन :- आपकी राशि से 7 भाव में गोचर होगा भद्र महापुरुष योग का आपको फायदा मिलेगा करियर में उन्नति , वेतन में वृद्धि , स्वस्थ लाभ होगा , पति से लाभ , व्यापार में लाभ ,घर का माहौल अच्छा होगा 
          विवाद से बचें , जीवन साथी की बात माने ,माँ की सेहत का ख्याल रखें , वाणी से भी लाभ के योग बन्ने जा रहें हैं प्रेम में भी आपको सफलता मिलेगी ! 


 शुक्र के राशि परिवर्तन का गोचर नीचे दिया गया है 

--------------------------------------------------------------------------------

शुक्र का कर्क राशि में प्रवेश | शुक्र का राशि परिवर्तन


नमस्कार मित्रों तारीख 31 अगस्त से शुक्र का राशि  परिवर्तन हुआ है अब शुक्र अपनी वर्त्तमान राशि मिथुन को छोड़ कर करक राशि में प्रवेश कर गए है तो मेष  से लेकर  मीन राशि पर्यन्त तक गोचर का  क्या प्रभाव होगा  आइये जानते हैं 


मेष :- मेष राशि  वालो के लिए यह गोचर 4 भाव यानि सुख भाव में होने जा रहा है ! तो यदि शुक्र जो आपके लिए धनेश व् सप्तमेश मने जाते है और इस समय सुख भाव से इनका सम्बन्ध होने जा रहा है ! इस गोचर से शुक्र पर  शनि की सप्तम दृष्टि भी पढ़ रही है जो राजयोग भंग का कारक माना  गया है ! इसलिए अपने चरित्र को मजबूत  रखने का समय है इस गोचर काल में आपको घूमने फिरने का शौक होगा मौज मस्ती में  तथा मित्रों के साथ समय वितायेंगे ! वहीँ परिवार में प्रेम का माहौल रहने वाला है बस आपकों शांत रहना है अन्यथा आपकी बजह से घर का माहौल ख़राब हो ! किसी भी बात पर जिद न करें  इस समय काम में मन भी लगेगा एकाग्रता भी बढ़ेगी 
कार्य क्षेत्र में  अच्छा असर रहेगा नौकरी यदि परिवर्तन करने किओ सोच रहे हैं तो कर सकते हैं 
कुल मिलकर यह समय अच्छा है लाभ उठायें !


वृषभ राशि :- वृषभ राशि वालों के लिए यह गोचर तृतीय भाव में होने जा रहा है ! इस गोचर के दौरान आर्थिक लाभ ,मान सम्मान में वृद्धि  , छोटी यात्रायें  होंगी जो की लाभदायक होंगी ! चुनोतियों का सामना इस वक्त आप डटकर  करेंगे और जीत हांसिल करेंगे  इस गोचर काल में कोई शुभ समाचार आपको मिलने जा रहा है 
प्रेम संबंधों में भी सुधार होगा भाग्य का साथ मिलेगा  प्रेम को विवाह में तब्दील करने का समय आगया है कोशिश जरूर करें !  इसमें आपको घर से भी अनुमति शतप्रतिशत मिलने वाली है !

मिथुन :-  मिथुन राशी बाले जातकों के लिए यह गोचर  धन भाव में होने जा रहा  है ! आर्थिक लाभ होने जारहा  है 
पैत्रिक सम्पति से लाभ मिल सकता है पैत्रिक संपत्ति से सम्बंधित परेशानी दूर होने वाली है जीवन में खुशियाँ व् सुख ,में बढ़ोत्तरी होने वाली है खान पान में थोड़ी सावधानी रखे बहार की वस्तुओं का परहेज करना ही इस समय लाभकारी होगा ! सुगर के मरीज को ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है क्यूंकि भोग ही रोग का करण है ! 
इस समय व्यक्तित्व आकर्षक रहने वाला है वाणी में भी मिठास बढेगा परिवार में भी आनंद बरसेगा ! परम सम्बन्ध में भ सफलता के १००% योग है इस समय प्रेम को विवाह में भी बदल सकते हैं 


कर्क :- शुक्र का यह गोचर  आपकी  ही राशि  में होने जा रहा है  तो सुख सुविधाओं में वृद्धि व आर्थिक दृष्टि से भी अच्छा होगा , इस समय आपका व्यक्तित्व भी चमकाने जा रहा है , घर का माहौल अच्छा होगा रिश्तो म,इ सुधार होगा , मित्रों के साथ सम्बन्ध मधुर होंगे विपरीत के प्रति आकर्षण बढेगा लेकिन सावधान यह दूसरों अर्थात यदि आप शादीशुदा है तो ठीक नहीं है बाकी यदि आप सिंगल है तो प्रेम के लिए बढ़िया है प्रेम में सफलता मिलेगी इजहार कर सकते हैं ! जीवन साथी का साथ मिलने बाला है व्यापारियों के लिए बहुत अच्छा है !


सिंह : सिंह राशि  के लिए यह गोचर 12 भाव में होने जा रहा है ! शुक्र को 12 भाव में दोष नही होता आपको विदेश से धन लाभ विदेश में नौकरी मिल सकती है विपरीत के प्रति आकर्षण बढेगा तो सावधान यह आकर्षण मानहानि का कारन भी बन सकता है इसलिए सावधान रहें क्योंकि जेल यात्रा के योग तक बन सकता है व्यापार से फायदा विदेश से धन अटका है तो बापस आएगा भगवान् सूर्य की आराधना फायदा देगी !


कन्या : इस राशि के जातकों के लिए यह गोचर लाभ भाव में होने जा रहा  है लाभ के सारे रास्ते खुलने वाले है
           महाधनी योग का निर्माण होने जा रहा है धन लाभ होगा कई क्षेत्रों से आर्थिक मुनाफे होंगे इस समय सुख सुविधाओं का लाभ मिलेगा , आनंद में वृद्धि होगी ,धैर्य से आपके सरे काम बनेगे खर्चे भी बढ़ेंगे दोस्तों में भी वृद्धि होगी प्रेम में सफलता विवाह में भी परिवर्तित कर सकते हैं माँ लक्ष्मी की उपासना लाभकारी होगी 


तुला :-  तुला में 10 भाव में शुक्र का गोचर होगा तो कार्यस्थल शान्ति बनायें रखें  लड़ाई झगडे से बचने में फायदा ,

  विपरीत से सावधान किसी का अपमान न करें मान हानि की सम्भावना है , नौकरी में सफलता के योग ,विवाह में सफलता ,दाम्पत्य जीवन में सफलता ,विवाद से बचे भाग्य का साथ मिलगा घर के सुखसुविधा में वृद्धि ,नौकरी में प्रमोशन हो सकता है लेकिन स्थानातरण भ हो सकता है !


वृश्चिक :- इस रााशिेंके 9 भाव में शुक्र का गोचर होने जा रहा है जीवन साथी से लाभ जीवनसाथी की बातों से लाभ होगा or आपका काम बनेगा  आध्यात्म में वृद्धि , प्रेम में सफलता लेकिन कोई भी झूठ वादा न करें अन्यथा प्रेम सबंध टूट भी सकता है ! छोटी यात्रा भी हो सकती है आर्थिक दृष्टि से भी अच्छा है !


धनु :- धनु राशि के 8 भाव में गोचर होने जा रहा है इस वक़्त आपको सावधान रहना होगा विपरीत के प्रति आपका  और आपके प्रति विपरीत का आकर्षण बढेगा जो की मानहानि भी करा सकता है हो सकता है कोई आपको फसा दे इसलिए सावधान ! अतरिक्त प्रेम सबंधों से भी बचें आकस्मिाक धन लाभ के योग बन रहे है ससुराल से लाभ आचे सम्बन्ध , नया वाहन या घर के लेने की सम्भावना भी बन रही है ! वाणी or चरित्र पर नियंत्रण रखने में ही अच्छा होगा ! माता रानी की पूजा करें 


मकर :- मकर वालो के लिए यह गोचर 7 भाव में होगा विपरीत के प्रति आकर्षण बढेगा !
       विपरीत के  प्रति अच्छा आचरण रखें जीवन साथी के साथ सम्बन्ध  में ईमानदार बने रहने में ही फायदा है 
      अन्य प्रेम संबंधों पर अंकुश लगायें अन्यथा मानहानि का सामना करना पढ़ सकता है व्यापार में सफलता के योग है प्रेम सम्बन्ध को विवाह में तब्दील कर सकते है ! कार्यक्षेत्र में भी सफलता मिलेगी !


कुम्भ :- कुम्भ राशि वालों के लिए 6 भाव में होने जारहा है खर्चों में वृद्धि होगी सुख सुविधाओं में भी आप  कर सकते है ! अपने स्वास्थ का ध्यान रखें ,विवाद से बचे क्यूंकि विरोधी अग्रसर होंगे , और यह विवाद कोर्ट कचहरी तक ले जा सकता है इसलिए सावधान , कार्यक्षेत्र में सीनियर से सहायता मिलेगी माँ जगदम्बा की आराधना लाभदायक है !


मीन :-  5 भाव में यह गोचर होगा जो की ज्ञान और संतान का क्षेत्र है , संतान से आपको चिंता होगी , आकस्मिक धन लाभ , पराक्रम में वृद्धि  होगी , ख़ुशी or गम दोनों बराबर होंगे आय के कई रस्ते मिलेंगे , प्रेम और रोमांस के हिसाब से समय बढ़िया है , आय भी मजबूत होगी शत्रु भी परस्त होंगे ! संगीत के क्षेत्र में सफलता , प्रेम को विवाह में बदल सकते हैं माता जगदम्बा की आराधना करें 



-----------------------------------------------------------------------------------

Who will Die First | पति पत्नी में से पहले कौन मरेगा ?


नमस्कार दोस्तों आज मै आपको बता हूँ की हमारे धार्मिक शास्त्रों में कुछ ऐसा ज्ञान व् विज्ञान छिपा हुआ है जिससे हम भविष्य के विषय में जान सकते है आज भी में कुछ ऐसे ही एक intrested विषय पर बात करने जा रहा हूँ जिसके बारे में जानकार आप एक दम आश्चर्य चकित रह जायेंगे तो चलिए देर किस बात की 



यदि आप एक शादीशुदा दंपत्ति है तो आज का विषय आपके लिए ही है की पति व् पत्नी में से पहले किसकी मृत्यु होगी .
देखिये मित्रों मृत्यु एक कडवा सच है वेह सबकी होनी है यदि भगवान ने जोड़ी बनाई है तो बिगड़ते भी बही है 
कभी किसी की पत्नी पहले मरती है तो किसी का पति पहले मरता है तो इस विषय में ज्यादा चिंता करने की बात नही है 
मित्रगणों  यह विषय बहुत ही गंभीर व् जानने योग्य है अक्सर महिलाओं में ये बात जानने की जिज्ञासा अधिक देखि गई है की उनकी मृत्यु पहले होगी या उनके पति की मृत्यु  तो चलिए में बताता हूँ इस विषय में घबराने की बात बिलकुल नही है आप अपने चालित नाम से या फिर कुंडली के द्वारा प्रकट नाम से ही मिलाएं 

सबसे पहले पति व् पत्नी का नाम लिख लें नाम व् अक्षर दोनों को अलग अलग कर लें 



फिर अक्षरों में 2 से गुणा (multiply)करे तथा मात्राओं में 4 से जैसा की नीचे फोटो में समझया गया है .



अब सबका योग अर्थात जोड़ करना है  इंग्लिश में बताये तो Plus करना है जैसा ही फोटो में किया गया है .
उसके बाद 3 से भाग / divide करना है बाद में remender(शेषफल ) जो बचेगा भाई बताएगा की पहले कौन मरेगा 
मित्रों जैसा की example में बताया गया है की शेष फल 
 बचा और सीता जी की म्रत्यु राम से पहले हुई ये तो सत्य है किन्तु यदि आपका शेषफल  0 या 1 आये तो पति की मृत्यु पहले जानने 

आशा आपको सभी को अच्छे से समझ आया होगा ज्योतिष से सम्बंधित जानकारी के लिए हमे subscribe करना न भूलें  धन्यवाद 





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भवानी प्रसाद मिश्र का संक्षिप्त जीवन परिचय देते हुए उनके साहित्य की विशेषताओं पर प्रकाश डालिए !

                                                                              

रॉकेट नोदन का सिद्धांत लिखिए तथा रॉकेट के त्वरण के लिए व्यंजक प्राप्त कीजिये | | physics

  rocket nodan ka siddhant likhiye tatha roket ke tvaran ke liye vyanjak prapt kijiye

खोई हुई वस्तु को कैसे खोजें | How to find stolen things | Astrology | jyotish

  अक्सर लोग चोरी हुई अथवा वस्तु खो जाने के बाद परेशान हो जाते हैं की आखिर वस्तु कहाँ गई लेकिन ज्योतिष शास्त्र में इसका सटीक समाधान बताया गया है जो आज हम आपके सामने प्रस्तुत करते हैं !  खोई हुई वस्तु खोजने के दो तरीके हमारे ज्योतिष विज्ञान में बताये गए हैं | 1 प्रश्न कुंडली से  2  नक्षत्रों के माध्यम से  प्रश्न कुंडली के माध्यम से जब भी कोई वस्तु खोई या चोरी होती है उस समय को नोट कर लें यदि वास्तु खोने अथवा चोरी होने का समय ज्ञात न हो तो जिस समय प्रश्न करता प्रश्न कर रहा हो उस समय का एक कुंडली पत्रिका तैयार  कर लें यदि लग्न में स्थिर राशि जैसे की वृषभ , सिंह , वृश्चिक अथवा कुम्भ  हो तो वास्तु घर के पास ही मिलेगी ! यदि लग्न में द्विस्वाभाविक राशि जैसे की मिथुन , कन्या,धनु और मीन  हो तो वस्तु आपके पडोसी के पास है या पडौस में आस पास पढ़ी है ! यदि लग्न में चर राशि जय से की मेष , कर्क, तुला और मकर हो तो  वस्तु किसी बहार के व्यक्ति ने चुराया है  नक्षत्रों के माध्यम से जाने तो नक्षत्र को तीन प्रकार से व्यक किया है ! जैसा की आप दी हुई फोटो में देख...