अक्सर लोग चोरी हुई अथवा वस्तु खो जाने के बाद परेशान हो जाते हैं की आखिर वस्तु कहाँ गई लेकिन ज्योतिष शास्त्र में इसका सटीक समाधान बताया गया है जो आज हम आपके सामने प्रस्तुत करते हैं !
खोई हुई वस्तु खोजने के दो तरीके हमारे ज्योतिष विज्ञान में बताये गए हैं |
1 प्रश्न कुंडली से
2 नक्षत्रों के माध्यम से
प्रश्न कुंडली के माध्यम से जब भी कोई वस्तु खोई या चोरी होती है उस समय को नोट कर लें यदि वास्तु खोने अथवा चोरी होने का समय ज्ञात न हो तो जिस समय प्रश्न करता प्रश्न कर रहा हो उस समय का एक कुंडली पत्रिका तैयार कर लें यदि लग्न में स्थिर राशि जैसे की वृषभ , सिंह , वृश्चिक अथवा कुम्भ हो तो वास्तु घर के पास ही मिलेगी !
यदि लग्न में द्विस्वाभाविक राशि जैसे की मिथुन , कन्या,धनु और मीन हो तो वस्तु आपके पडोसी के पास है या पडौस में आस पास पढ़ी है !
यदि लग्न में चर राशि जय से की मेष , कर्क, तुला और मकर हो तो वस्तु किसी बहार के व्यक्ति ने चुराया है
नक्षत्रों के माध्यम से जाने तो नक्षत्र को तीन प्रकार से व्यक किया है ! जैसा की आप दी हुई फोटो में देख रहे हैं
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें