भारत के प्रमुख बंदरगाह ══━━━━━✧❂✧━━━━━══ ❑ कलकत्ता बंदरगाह (डायमंड हार्बर) ➭ नदी बंदरगाह (हुगली नदी पर स्थित)- इससे दक्षिण पूर्वी एशिया, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैण्ड के लिये आयात-निर्यात होता हैं। ❑ हल्दिया ➭ कलकत्ता बंदरगाह के दक्षिण में हुगली नदी पर कलकत्ता के भार को कमकरने हेतु बनाया गया। यहां तेलशोधन कारखाना भी हैं। ❑ पाराद्विप (प्रदीप बंदरगाह) ➭ उड़ीसा, इससे लौह-अयस्क व कोयला का निर्यात होगा। ❑ विशाखापट्टनम ➭ आंध्रप्रदेश, भारत का सबसे गहरा बंदरगाह। कच्चा तेल व पेट्रोलियमउत्पादन हेतु प्रसिद्ध। ❑ चैन्नई ➭ तमिलनाडु में, भारत का दूसरा सबसे बड़ा यातायात घनत्व वाला बंदरगाह और भारत का सबसे पुराना कृत्रिम बंदरगाह। उर्वरक खनिज, लौह, पैट्रोलियम उत्पादन व्यापार हेतु प्रसिद्ध। ❑ तूतीकोरिन (थीरूवियोचिदंबनाथ) ➭ तमिलनाडु के दक्षिण तट पर स्थित (पूर्वी तट पर) ❑ कोचीन ➭ केरल में स्थित प्राकृतिक बंदरगाह। चाय, कॉफी व मसालों के निर्यात के लिये प्रसिद्ध। ❑ न्यू मंगलोर ➭ कर्नाटक में, लौह अयस्क का आयात-निर्यात,कुद्रमुख की खान से लोहा इसी बंदरगाह से निर्यात होता हैं। ❑ म...
Competitive Exam Preparation Tutorial for Hindi and English Medium . We are providing various subjects HINDI GRAMMAR AND SPECIAL HINDI FOR VARIOUS COMPETITIVE EXAMINATIONS ..MPPSC,BANK SSC, RAILWAY ,MPSI ,UPSI,TET,CET,NET,CDS,