हिन्दी मुहावरे 1) आसमान टूट पढ़ना - अचानक विपत्ति आ जाना वाक्य में प्रयोग - मोटर दुर्घटना में अपने पुत्र का समाचार सुनकर माँ के ह्रदय पर जैसे आसमान टूट पड़ा हो ! 2) ईद का चाँद होना - कठिनता से दिखाई देना वाक्य में प्रयोग - राम ने जब दो महीने बाद अपने मित्र को सामने आता हुआ देखा तो कहा की आजकल तुम तो ईद के चाँद हो गये हो ! 3) ईट से ईट बजाना - बिलकुल नष्ट करना वाक्य में प्रयोग - महाराज शिवाजी ने मुग़ल बादशाह की ईट से ईट बजा दी ! 4) उलटी गंगा बहाना - नियम के विरुद्ध काम करना वाक्य में प्रयोग - आजकल के नेता सभा मंचो पर उलटी गंगा बहाना जानते है कोई ठोस काम करना नही जानते ! 5) गाल बजाना - बक बक करना वाक्य में प्रयोग - आजकल के नेता मंचो पर गाल बजाते है ! ठोस काम करना नही जानते है 6) गले का हार - प्रिय वस्तु वाक्य में प्रयोग - महात्मा तुलसीदास का रामचरित्र मानस हिन्दुओं का गले का हार है ! 7) गड़े मुर्दे उखाड़ना - पुराणी बातें दोहराना वाक्य ...