हिन्दी मुहावरे 1) अपना ही राग अलापना - अपनी बाते ही करना वाक्य में प्रयोग :- मोहन दूसरे की बात सुनता ही नही है केवल अपना ही राग अलापता रहता है ! 2) आँखों का तारा - बहुत प्यारा लगना वाक्य में प्रयोग :- एक लौता पुत्र अपनी माता पिता की आँखों का तारा होता है ! 3) अपना उल्लू सीधा करना - केवल अपना स्वार्थ सिद्ध करना वाक्य में प्रयोग :- जो मनुष्य स्वार्थी होता है वह अपना ही उल्लू सीधा करता है ! 4) अपने मुह मिया मिट्टू बनना - अपनी प्रशंसा स्वयं करना वाक्य में प्रयोग :- अभिमानी मनुष्य अपने मुंह मिया मिट्टू बनते है ! 5) अंधे को चिराग दिखाना - व्यर्थ का कार्य करना वाक्य में प्रयोग :- किसी मूर्ख मनुष्य को उपदेश देना वास्तव में अंधे को चिराग दिखाना है ! 6) अंधे की लकड़ी - व्यर्थ का कार्य करना वाक्य में प्रयोग :- वृद्धावस्था में बेटा अंधे की लकड़ी के सामान होता है ! 7) अंगूठा दिखाना...
Competitive Exam Preparation Tutorial for Hindi and English Medium . We are providing various subjects HINDI GRAMMAR AND SPECIAL HINDI FOR VARIOUS COMPETITIVE EXAMINATIONS ..MPPSC,BANK SSC, RAILWAY ,MPSI ,UPSI,TET,CET,NET,CDS,