सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

#interview #astrology #remed लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

इंटरव्यू में पास होने के उपाय और मंत्र | interview me pass hone ke upaay aur mantra

  नमस्कार दोस्तों आज हम जानेगे की इंटरव्यू में पास होने अथवा सफल होने का क्या उपाय है और क्या मंत्र है | प्रिय साथियों वैसे इंटरव्यू पास करने और सफल होने के लिए कर्म करना वेहद जरुरी है लेकिन कर्म के अलावा बड़ो का और गुरुजनों का आशीर्वाद बेहद जरुरी है  इसके अलावा भाग्य के साथ प्राप्ति हेतु  कुछ उपाय कर लेना भी बेहद आवश्यक है  जब भी इंटरव्यू के लिए जाएँ गणेश जी और हनुमान जी की प्रतिमा के दर्शन कर लेना  चाहिए गणेश जी निर विघ्न काम में सफलता दिलाने में मदद करते है वही हनुमान जी उस काम को जल्द से जल्द आपके पक्ष में करने का काम करते है  इंटरव्यू देने से पूर्व सूर्य को अर्ध्य अवश्य प्रदान करें क्योंकि सूर्य आत्मा का कारक है और सूर्य ही हमारे अन्दर confidence (कॉन्फिडेंस) बढाने का काम करता है  इंटरव्यू अच्छा जाए इसके लिए अपने पास एक इलायची अवश्य रखें  इंटरव्यू में सफलता प्राप्ति के लिए मंत्र " ॐ गुण प्राज्ञये नमः  " यह मन्त्र भगवान गणेश जी का मन्त्र है जो सफलता दिलवाने वाला कहा गया है इस मन्त्र को इंटरव्यू से पहले 11 बार जाप कर लें...