सिसकती रातें बंद कमरे से आ रही है एक आवाज, किसी के सिसकने की, कभी चूड़ियों के खन खन की, कभी पायलों के छम छम की, सन्नाटा भरी उस रात में , झुनझुन करते झींगुरों की आवाज साथ दे रही, उन सिसकती आहटों का , कोई आहत है किसी बात से शायद जो बयां नहीं कर पा रही खुद ही दिल में समेटे सिसकते हुए प्रकृति को जता रही। चाह कर भी मैं पूछ न सका उससे सिसकती हुई वो रात में , आखिर क्या बता रही। योगेश पौराणिक
Competitive Exam Preparation Tutorial for Hindi and English Medium . We are providing various subjects HINDI GRAMMAR AND SPECIAL HINDI FOR VARIOUS COMPETITIVE EXAMINATIONS ..MPPSC,BANK SSC, RAILWAY ,MPSI ,UPSI,TET,CET,NET,CDS,