कोरोना में सावधानी रखने योग्य बातें | Precautions in Crorna Hello दोस्तों आज में आपको कोरोना महामारी के दौर में सावधानियां बताने आया हूँ | कि किस तरह से हम कोरोना से अपना बचाव कर सकते है ? दोस्तो कोरोना का अभी तक कोई भी देश वैक्सीन तैयार नही कर पाया है इसलिए हमारे द्वारा बताये जा रहे उपायों को अपना कर इस जानलेवा बीमारी से बचा जा सकता है ! ये उपाए कुछ निम्न प्रकार है -- 1. दो गज की दूरी बहुत है जरूरी जी हाँ दोस्तों कोरोना महामारी में आपको सोशल distance का पालन करना होगा आप लोगो से दूर बना कर रह्गें तो ज्यादा सावधान रहेंगे दो गज की दूरी बनाकर यदि आप रहेंगे तो ज्यादा सुरक्षित रहेंगे 2. sanitizer से या फिर साबुन का उपयोग अवश्य करें इसके उपयोग से आप खुद को तथा आपके संपर्क में रहने वाले लोगो को भी सहूलियत होगी ! 3. कुछ भी खाने से पूर्व साबुन से हाँथ अवश्य धोएं . 4. सर्दी जुखाम या खांसी होने पर नजदीक के स्वस्थ केंद्र में जाकर जाँच जरूर करवाएं 5. खांसते व् छींकते वक्त रूमाल य...