सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

कोरोना में सावधानी रखने योग्य बातें | Precautions in Crorna

कोरोना में सावधानी रखने योग्य बातें | Precautions in Crorna

Hello दोस्तों आज में आपको कोरोना महामारी के दौर में सावधानियां बताने आया हूँ | 

कि किस तरह से हम कोरोना से अपना बचाव कर सकते है ? 

दोस्तो कोरोना का अभी तक कोई भी देश वैक्सीन तैयार नही कर पाया  है इसलिए हमारे द्वारा बताये जा रहे उपायों को अपना कर इस जानलेवा  बीमारी से बचा जा सकता है ! 

ये उपाए कुछ निम्न प्रकार है --

1. दो गज की दूरी बहुत है जरूरी  जी हाँ दोस्तों कोरोना महामारी में आपको सोशल distance  का पालन 

करना होगा आप लोगो से दूर बना कर रह्गें  तो ज्यादा सावधान रहेंगे  दो गज की दूरी  बनाकर  यदि आप रहेंगे  तो ज्यादा सुरक्षित रहेंगे  

2. sanitizer   से या फिर साबुन का उपयोग  अवश्य करें इसके उपयोग से आप खुद को तथा आपके संपर्क में रहने वाले लोगो को भी सहूलियत होगी !

3. कुछ भी खाने से पूर्व साबुन से हाँथ अवश्य धोएं .

4. सर्दी जुखाम या खांसी होने पर नजदीक के स्वस्थ केंद्र में जाकर जाँच जरूर करवाएं 

5. खांसते व् छींकते वक्त रूमाल या टिशु पेपर का इस्तेमाल करें !

6. घर से बहार निकलने से पहले मुह को मास्क या रूमाल से ढँक लें 

7. किसी भी Covid -19  सेन्टर में जाने से पूर्व एक बार सरकारी वेबसाइट पर सेन्टर का नाम अवश्य जांच ले अन्यथा आप धोखे के शिकार हो सकते है !

8. कोरोना अर्थात Covid 19 में WHO या भारत सरकार द्वारा बताये गए काढ़े का उपयोग आप कर सकते है 

9. 60 साल से ऊपर के वुजुर्गों व बच्चों का ध्यानं रखे  इनकी रोग प्रतिरोधात्मक क्षमता बढ़ने के लिए उपाए करें !

10 यदि आप या आपके कोई रिश्तेदार किसी अन्य बड़ी बीमारी जैसे कैंसर या मधुमेह से ग्रसित है तो उनको ज्क्यादा सावधान रहने की सलाह दी जाती है !

11.दोस्तों एक आखरी सलाह कोरोना का इलाज़ संभव है भारत भी वैक्सीन की खोज में लगा हुआ है 

किन्तु अभी तक कारगर साबित नही पाई है  Doctors  or scientist इस field में खोज जररी रखे हुए है 

आप भी सावधानी पूर्वक जीवन यापन कर उनका साथ दें 

12 कोई भी बस्तु घर पर लाने के बाद उसे sanitize करना न भूलें 

धन्यवाद

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भवानी प्रसाद मिश्र का संक्षिप्त जीवन परिचय देते हुए उनके साहित्य की विशेषताओं पर प्रकाश डालिए !

                                                                              

रॉकेट नोदन का सिद्धांत लिखिए तथा रॉकेट के त्वरण के लिए व्यंजक प्राप्त कीजिये | | physics

  rocket nodan ka siddhant likhiye tatha roket ke tvaran ke liye vyanjak prapt kijiye

खोई हुई वस्तु को कैसे खोजें | How to find stolen things | Astrology | jyotish

  अक्सर लोग चोरी हुई अथवा वस्तु खो जाने के बाद परेशान हो जाते हैं की आखिर वस्तु कहाँ गई लेकिन ज्योतिष शास्त्र में इसका सटीक समाधान बताया गया है जो आज हम आपके सामने प्रस्तुत करते हैं !  खोई हुई वस्तु खोजने के दो तरीके हमारे ज्योतिष विज्ञान में बताये गए हैं | 1 प्रश्न कुंडली से  2  नक्षत्रों के माध्यम से  प्रश्न कुंडली के माध्यम से जब भी कोई वस्तु खोई या चोरी होती है उस समय को नोट कर लें यदि वास्तु खोने अथवा चोरी होने का समय ज्ञात न हो तो जिस समय प्रश्न करता प्रश्न कर रहा हो उस समय का एक कुंडली पत्रिका तैयार  कर लें यदि लग्न में स्थिर राशि जैसे की वृषभ , सिंह , वृश्चिक अथवा कुम्भ  हो तो वास्तु घर के पास ही मिलेगी ! यदि लग्न में द्विस्वाभाविक राशि जैसे की मिथुन , कन्या,धनु और मीन  हो तो वस्तु आपके पडोसी के पास है या पडौस में आस पास पढ़ी है ! यदि लग्न में चर राशि जय से की मेष , कर्क, तुला और मकर हो तो  वस्तु किसी बहार के व्यक्ति ने चुराया है  नक्षत्रों के माध्यम से जाने तो नक्षत्र को तीन प्रकार से व्यक किया है ! जैसा की आप दी हुई फोटो में देख...