जन्म कुंडली में शुक्र और बुध की युति का फल : यदि जन्म कुंडली के किसी भी घर में बुध और शुक्र की युति होती है । तो यह एक प्रकार का योग बन जाता है । जिसे लक्ष्मी नारायण योग अथवा महायोग या लक्ष्मी योग भी कहते है । इस योग में जन्मे जातक को आजीवन लक्ष्मी की कमी नहीं होती । मां लक्ष्मी की कृपा से जातक अपने जीवन का सम्पूर्ण आनंद लेता है । जातक को सम्पूर्ण सद्गुणों से संपन्न पत्नी प्राप्त होती है तथा जातक को विवाह के बाद सम्पूर्ण सफलता मिलती है । यदि कुंडली में शुक्र और बुध की युति 1,4,7,10 भाव में हो तो यह एक प्रकार से राजयोग कारी हो जाता है नतीजा जातक के कुंडली के अन्य ग्रहों पर भी निर्भर करेगा । यदि शुक्र और बुध की युति 2,3,5,7,9,11 भाव में हो तो जातक भाग्यशाली, अपने बल पर सब कुछ पा लेने बाला ,अच्छी संतान का पिता ,अधिक कन्या संतान तथा पुत्र वाला , कुशल व्यापारी, भाग्यशाली, तथा जीवन में सदैव लाभ की ओर अग्रसर रहने वाला होता है। जातक को बुध और शुक्र की दशा , अंतर्दशा में लाभ प्राप्त होता है जातक भूमि , भवन, वाहन से संपन्न रहने वाला होता है । यदि इस युति पर पाप ग्रह जैसे सूर्य,मं...
Competitive Exam Preparation Tutorial for Hindi and English Medium . We are providing various subjects HINDI GRAMMAR AND SPECIAL HINDI FOR VARIOUS COMPETITIVE EXAMINATIONS ..MPPSC,BANK SSC, RAILWAY ,MPSI ,UPSI,TET,CET,NET,CDS,