जन्म कुंडली में शुक्र और बुध की युति का फल :
यदि इस युति पर पाप ग्रह जैसे सूर्य,मंगल,शनि,राहु की दृष्टि हो तो परिणाम कुछ मिले जुले मिलते है कभी लाभ तो कभी हानि देखने मिलती है । जैसे की मंगल की दृष्टि अथवा युति हो तो जातक को कामुक प्रवृति का बना देता है जातक को कई प्रकार की परेशानी का सामना अपने जीवन में करना होता है हालांकि तब भी आय अच्छी होती रहती है। और यदि शुक्र बुध के साथ राहु की युति हो तो जातक के एक से अधिक प्रेम संबंध , अधिक महिला मित्र, रसिक मिजाज , शेयर, सट्टा और जुआ से लाभ कमाने वाला होता है लेकिन किसी प्रकार की बीमारी हमेशा बनी रहती है ।
उपाय :
1 इस योग में जन्मे जातक को उपाय के तौर पर लक्ष्मी नारायण भगवान के मंदिर जाना चाहिए ।
2 भगवान गणेश को बुधवार को दूर्वा अर्पित करे।
3 शुक्रवार को मां लक्ष्मी की कर्पूर से आरती करें।
4 बच्चो को बुधवार को मीठा खिलाएं।
पं योगेश पौराणिक
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें