नमस्कार मित्रों आज मै आपको होली पर करने योग्य कुछ उपाय बता रहा हूँ जो की आपकी राशि से सम्बंधित है ध्यान रहे यह उपाय आपकी नाम राशि या चन्द्र राशि पर आधारित है ! मेष राशि :- इस राशि के जातकों को किसी भी प्रकार की कारोबारी , पारिवारिक या स्वास्थ सम्बंधित परेशानी हो या मेहनत का उचित फल नही मिलता हो तो वे ताम्बे की कटोरी में चमेली का तेल , पांच लौंग , आंवले के पेड़ के पांच पत्ते , गुड़ लेकर मंगल गायत्री मन्त्र का 108 बार जाप करें इसके पश्चात् सम्पूर्ण सामग्री को होलिका दहन के समय होलिका को अर्पित कर दें ! लाभ मिलने लगेगा ! वृषभ राशि :- आपकी राशि वालो को यदि व्यापारिक समस्या हो , घर में सुख शांति न हो ,लेंन देन के मसलों में परेशानी हो , स्वास्थ अनुकूल न रहता हो, तो चांदी की कटोरी में दूध, 5 चुटकी चांवल गुलमोहर के 5 पत्ते , 5 चुटकी शक्कर लेकर शिव गायत्री मंत्र का 108 बार जाप करते हुए होलिका में डाल दें । मिथुन राशि :- आपकी राशि वालो के यहाँ यदि अनावश्यक कलह , व्यापार में घाटा , अपनों का विरोध , मानसि...