सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

अपनी राशियों से जाने होलिका से सम्बंधित अचूक उपाय | Holi Remedy 2021 | Astrology

 


नमस्कार मित्रों आज मै आपको होली पर करने योग्य कुछ उपाय बता रहा हूँ जो की आपकी राशि से सम्बंधित है 

ध्यान रहे यह उपाय आपकी नाम राशि या चन्द्र राशि पर आधारित है ! 


मेष राशि :- इस राशि के जातकों को किसी भी प्रकार की कारोबारी , पारिवारिक या स्वास्थ सम्बंधित परेशानी हो या                    मेहनत का उचित फल नही मिलता हो तो वे ताम्बे की कटोरी में चमेली का तेल , पांच लौंग , आंवले के पेड़ के पांच पत्ते , गुड़ लेकर मंगल गायत्री मन्त्र का 108 बार जाप करें इसके पश्चात् सम्पूर्ण सामग्री को होलिका दहन के समय होलिका को अर्पित कर दें ! लाभ मिलने लगेगा !

वृषभ राशि :- आपकी राशि वालो को यदि व्यापारिक समस्या हो , घर में सुख शांति न हो ,लेंन देन के मसलों में परेशानी हो , स्वास्थ अनुकूल न रहता हो, तो चांदी की कटोरी में दूध, 5 चुटकी चांवल गुलमोहर के 5 पत्ते , 5 चुटकी शक्कर लेकर शिव गायत्री मंत्र का 108 बार जाप  करते हुए होलिका में डाल दें ।

मिथुन राशि :- आपकी राशि वालो के यहाँ यदि अनावश्यक कलह , व्यापार में घाटा , अपनों का विरोध , मानसिक अस्थिरता हो तो होलिका दहन के समय कांसे की कटोरी में 50 ग्राम हरे धनिया का रस 108 दाने सबूत मूंग , पीपल के पांच पत्ते कोई भी हरे रंग की मिठाई लेकर ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै का 108 बार जाप करते हुए होलिका दहन के समय अग्नि को समर्पित कर दें लाभ होगा ।

कर्क राशि :- मानसिक अस्थिरता , काम में मन न लगना , अपनों से धोखा मिलना , काम बदलने की प्रवत्ति बढे । ऐसी अवस्था में सभी समस्याओ के समाधान के लिए एक कटोरी में थोड़ा दही , 5 चुटीकी चांवल डालें । अशोक के 7 पत्ते व् सफ़ेद मिठाई लेवें इन सबको 1 प्लेट में रख कर महा मृत्युंजय मन्त्र का जाप 108 बार करके होलिका की अग्नि में वस्तु को समर्पित कर दें । लाभ होगा।

सिंह राशि :- यदि कारोबार में सफलता नही मिल रही हो या फिर स्वास्थ खराब रहता हो या बनते काम आखिर में बिगड़ जाते हों तो ये उपाय अपनाये । कांसे की कटोरी में थोड़ा सा घी , 5 चुटकी गेंहू , 5 चुटकी देसी खांड , अशोक वृक्ष के 5 पत्ते कटोरी में रखकर सूर्य गायत्री का जाप 108 बार करते हुए पूरी सामग्री को होलिका को समर्पित कर दें । लाभ मिलेगा ।

कन्या राशि :- काम में स्थिरता का आभाव हो,दिया हुआ पैसा अटक गया हो, आपके अपने दुश्मन बन जाएं या कारोबारी या कानूनी समस्या हो ऐसे में तांबे की कटोरी में आंवले का थोड़ा सा तेल ,पांच पत्ते नीम ,5 इलायची , नारियल से बनी मिठाई लेकर होलिका में दहन करें ।

तुला राशि :- यदि व्यापारिक ,शारीरिक या पारिवारिक समस्या से जूझ रहे है तो ऐसे में आप चांदी की कटोरी में 5 छोटी चम्मच गाय के दूध की खीर पांच पत्ते शीशम के , 5 गेंदा के फूल लेकर ॐ नमः शिवाय का जाप कर अग्नि में समर्पित कर दें लाभ होगा ।

वृश्चिक राशि :- काम में असफलता , कारोबार में हानि हो तो ऐसे जातकों को तांबे की कटोरी में चमेली का तेल लेकर 5 सबूत लालमिर्च,एक बूंदी का लडडू ,5 गूलर के पत्ते लेकर ॐ हं पवन नन्दनाय स्वाहा 108 वार जप कर अग्नि को समर्पित कर दें।

धनु :- सभी प्रकार की समस्याओं से निजात पाने के लिये होलिका में 1 पीतल की कटोरी में गाय का घी , गुड़ , पांच चुटकी चने की दाल, 5 आम के पत्ते लेकर बृहस्पति गायत्री मंत्र से 108 बार जाप कर् सामग्री अग्नि में डाल दे लाभ होगा।

मकर :- सभी कार्यों में सफलता के लिए 1 लोहे की कटोरी में सरसों का तेल लेकर उसमे 5 चुटकी काले तिल डालकर 5 बरगद के पत्ते एक काला गुलाबजामुन लेकर शांत भाव से ॐ शं शनेश्चर्ये नमः मन्त्र का जाप 108 बार करके सामग्री अग्नि में डाल दें।

कुंभ :- सभी क्लेशों से छुटकारा पाने के लिए 1 स्टील की कटोरी में तिल का तेल , 108 दाने सबूत उडद , खेजड़ी के पांच पत्ते , 5 काली मिर्च कोई काले रंग की मिठाई लेकर ॐ शं शनेश्चर्ये नमः मन्त्र का जाप 108 बार करके सामग्री अग्नि में डाल दें।

मीन :- सभी कार्यों में सफलता पाने हेतु एवं सुख समृद्धि के लिए 1 कांसे की कटोरी में बादाम का तेल लेकर उसमे 108 दाने चने की दाल के , 1 पीली मिठाई , आम के 5 पत्ते 1 गाँठ हल्दी लेकर ॐ ग्रां ग्री ग्रो गुरुवे नमः मन्त्र का 108 बार जाप कर अग्नि में समर्पित कर दें । 

मित्रों यह अचूक उपाय है इनके द्वारा आप के सभी प्रकार की परेशानियों से छुटकारा मिल जायेगा ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भवानी प्रसाद मिश्र का संक्षिप्त जीवन परिचय देते हुए उनके साहित्य की विशेषताओं पर प्रकाश डालिए !

                                                                              

रॉकेट नोदन का सिद्धांत लिखिए तथा रॉकेट के त्वरण के लिए व्यंजक प्राप्त कीजिये | | physics

  rocket nodan ka siddhant likhiye tatha roket ke tvaran ke liye vyanjak prapt kijiye

खोई हुई वस्तु को कैसे खोजें | How to find stolen things | Astrology | jyotish

  अक्सर लोग चोरी हुई अथवा वस्तु खो जाने के बाद परेशान हो जाते हैं की आखिर वस्तु कहाँ गई लेकिन ज्योतिष शास्त्र में इसका सटीक समाधान बताया गया है जो आज हम आपके सामने प्रस्तुत करते हैं !  खोई हुई वस्तु खोजने के दो तरीके हमारे ज्योतिष विज्ञान में बताये गए हैं | 1 प्रश्न कुंडली से  2  नक्षत्रों के माध्यम से  प्रश्न कुंडली के माध्यम से जब भी कोई वस्तु खोई या चोरी होती है उस समय को नोट कर लें यदि वास्तु खोने अथवा चोरी होने का समय ज्ञात न हो तो जिस समय प्रश्न करता प्रश्न कर रहा हो उस समय का एक कुंडली पत्रिका तैयार  कर लें यदि लग्न में स्थिर राशि जैसे की वृषभ , सिंह , वृश्चिक अथवा कुम्भ  हो तो वास्तु घर के पास ही मिलेगी ! यदि लग्न में द्विस्वाभाविक राशि जैसे की मिथुन , कन्या,धनु और मीन  हो तो वस्तु आपके पडोसी के पास है या पडौस में आस पास पढ़ी है ! यदि लग्न में चर राशि जय से की मेष , कर्क, तुला और मकर हो तो  वस्तु किसी बहार के व्यक्ति ने चुराया है  नक्षत्रों के माध्यम से जाने तो नक्षत्र को तीन प्रकार से व्यक किया है ! जैसा की आप दी हुई फोटो में देख...