जिसकी कल्पना न की जा सके - अकल्पनीय
जो कहा न जा सके - अकथनीय
हांथी को हाँकने का लोहे का हुक - अंकुश
जो खाया न जा सके - अखाध
जिसका जन्म पहले हुआ हो - अग्रज
आगे का विचार करने वाला - अग्रसोची
जो सबके आगे रहता हो - अग्रणी
जिसका ज्ञान इन्द्रियों के द्वारा न हो - अगोचर
जो नेत्रों से दिखाई न दे - अगोचर
जो इन्द्रियों से परे हो - अगोचर
समाचार पत्र का मुख्य लेख - अग्रलेख
जो खाली न जाए - अचूक
जो अपने स्थान से अलग न किया जा सके - अच्युत
जिसकी चिंता नही हो सकती - अचिन्त्य
जो छूने योग्य न हो - अछूत
जो छुआ न गया हो - अछूता
जो बूढा न हो - अज़र
जिसका कोई शत्रु उत्पन्न न हुआ हो - अजातशत्रु
जिसे जीता न जा सके - अजेय
जो न जाना गया हो - अज्ञात
जो कुछ नही जानता हो - अज्ञ
जिसके कुल का पता ज्ञात न हो - अज्ञात कुल
जिस हंसी से अट्टालिका तक हिल जाये - अट्टहास
जो अपनी बात से न टले - अटल
न टूटने वाला - अटूट
जो अपनी जगह से न डिगे - अडिग
आढ़त का व्यापार करने वाला - आढ़तिया
सीमा का अनुचित उल्लंघन - अतिक्रमण
जिसके आने की तिथि ज्ञात न हो - अतिथि
किसी कथा के अंतर्गत आने वाली दूसरी कथा - अंत:कथा
जो सबके मन की जनता हो - अन्तर्यामी
आवश्यकता से अधिक बर्षा - अति वृष्टि
किसी बात या कथन को बढ़ा-चढ़ा कर कहना - अतिश्योक्ति
जो बीत गया है - अतीत
इन्द्रियों की पहुँच से बाहर - अतीन्द्रिय
जिसकी तुलना न की जा सके - अतुलनीय
जो दबाया न जा सके - अदम्य
जो देखा न जा सके - अदृश्य
जिसके समान दूसरा न हो - अद्वितीय
जो देखने योग्य न हो - अदर्शनीय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें