सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द(Single Word for a group of word ) | mpsi,mppsc,ssc,upsc,rpsc,bpsc

 


जिसकी कल्पना न  की जा सके  - अकल्पनीय 

जो कहा न जा सके - अकथनीय 

हांथी को हाँकने का लोहे का हुक - अंकुश 

जो खाया न जा सके - अखाध 

जिसका जन्म पहले हुआ हो - अग्रज 

आगे का विचार करने वाला - अग्रसोची 

जो सबके आगे रहता हो  - अग्रणी 

जिसका ज्ञान इन्द्रियों के द्वारा न हो - अगोचर 

जो नेत्रों से दिखाई न दे - अगोचर 

जो इन्द्रियों से परे हो - अगोचर 

समाचार पत्र का मुख्य लेख - अग्रलेख 

जो खाली न जाए  - अचूक 

जो अपने स्थान से अलग न  किया जा सके  - अच्युत 

जिसकी चिंता नही हो सकती - अचिन्त्य 

जो छूने योग्य न हो - अछूत 

जो छुआ न गया हो - अछूता 

जो बूढा न हो - अज़र 

जिसका कोई शत्रु उत्पन्न न हुआ हो - अजातशत्रु 

जिसे जीता न जा सके - अजेय 

जो न जाना गया हो - अज्ञात 

जो कुछ नही जानता हो - अज्ञ 

जिसके कुल का पता ज्ञात न हो - अज्ञात कुल 

जिस हंसी से अट्टालिका तक हिल जाये - अट्टहास 

जो अपनी  बात से न टले - अटल 

न  टूटने वाला  - अटूट 

जो अपनी जगह से न डिगे - अडिग 

आढ़त का व्यापार करने वाला - आढ़तिया 

सीमा का अनुचित उल्लंघन - अतिक्रमण 

जिसके आने की तिथि ज्ञात न हो   - अतिथि 

किसी कथा के अंतर्गत आने वाली दूसरी कथा - अंत:कथा 

जो सबके मन की जनता हो - अन्तर्यामी 

आवश्यकता से अधिक बर्षा - अति वृष्टि  

किसी बात या कथन को बढ़ा-चढ़ा कर कहना - अतिश्योक्ति 

जो बीत गया है - अतीत 

इन्द्रियों की पहुँच से बाहर - अतीन्द्रिय 

जिसकी तुलना न  की जा सके - अतुलनीय 

जो दबाया न जा सके - अदम्य

जो देखा न  जा सके - अदृश्य 

जिसके समान दूसरा न हो - अद्वितीय 

जो देखने योग्य न हो - अदर्शनीय   


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रॉकेट नोदन का सिद्धांत लिखिए तथा रॉकेट के त्वरण के लिए व्यंजक प्राप्त कीजिये | | physics

  rocket nodan ka siddhant likhiye tatha roket ke tvaran ke liye vyanjak prapt kijiye

भवानी प्रसाद मिश्र का संक्षिप्त जीवन परिचय देते हुए उनके साहित्य की विशेषताओं पर प्रकाश डालिए !

                                                                              

जन्म कुंडली के इन भावों में केतु बना देता है पूर्वाभासी या त्रिकालदर्शी । Ketu Gives You Sixeth Sence Power

जन्म कुंडली में इन भावों में बैठा केतु जातक को पूर्वानुमान या पूर्वाभासी बना देता है : जन्म कुंडली में केतु को शुभ तथा छाया  ग्रह की संज्ञा दी गई है किंतु पाप ग्रह राहु के सम्मुख होने की वजह से केतु के शुभ अशुभ दोनो ही परिणाम जीवन में देखने को मिलते है। यदि जन्म कुंडली में केतु 1, 2,3,5,8,9 तथा 12 इन भावों में बैठा हो तो जातक पूर्वाभासी अर्थात पूर्वानुमान लगाने वाला बन जाता है इस तरह के लोगो के सपने भी सच हो जाया करते हैं। यदि जन्म कुंडली में केतु के साथ गुरु की युति हो तो फिर कहना ही क्या यह एक प्रकार का योग जिसे धर्म ध्वजा योग कहते है इसका निर्माण करेगा इससे जातक की कही हुई बात सच हो जाया करती है । इस प्रकार के योग अक्सर साधु सन्यासी की कुंडली में खूब देखने को मिलते है । यदि कुंडली में गुरु केतु की युति हो तो जातक को धार्मिक प्रवृत्ति का बना देते है । यदि जातक गुरु और बड़ों का सम्मान करे तो जातक के पूर्वानुमान में और वृद्धि होती है । जातक यदि अत्यधिक धार्मिक हो जाए और मंत्र साधना करे तो इस तरह के लोगो को शीघ्र ही सिद्धि प्राप्त हो जाती है। जातक त्रिकालज्ञ अर्थात तीनों कालों के विषय म