यदि आप होली पर राशि के अनुसार रंगों का इस्तेमाल करते है तो इससे आपके कुंडली में स्थित बुरे ग्रहों के दोषों में स्वतः ही कमी आने लगती है इसलिए राशि अनुसार दिए हुए रंगों से ही होली खेलें !
मेष :- गुलाबी ,केसरिया व पीली गुलाल रंग का प्रयोग करें !
वृषभ :- हल्का पीला ,आसमानी व हरे रंग का प्रयोग शुभ रहेगा !
मिथुन :- सुर्ख हरा ,हल्का नीला या आसमानी व क्रीम कलर का प्रयोग करें !
कर्क :- क्रीम , हल्का गुलाबी , व संतरी रंग का प्रयोग करें
सिंह :- सुर्ख गुलाबी या गहरा लाल , हल्का पीला रंग का प्रयोग करें !
कन्या :- सामान्य हरा ,सलेटी ,आसमानी रंग का प्रयोग करें !
तुला :- नीला ,हल्का आसमानी व हरे रंग का प्रयोग करें !
वृश्चिक :- लाल , पीला व क्रीम रंग का प्रयोग करें !
धनु :- पीला ,संतरी , लाल व सलेटी रंग का प्रयोग करें !
मकर :- नीला , आसमानी व गुलाबी रंग का प्रयोग करें !
कुम्भ :- हरा ,नीला व आसमानी रंग का प्रयोग करें !
मीन :- सुर्ख पीला , या संतरी ,लाल रंग का प्रयोग करें
मित्रों अपने राशि के अनुसार ही रंग से रंग कर सुख शान्ति व ग्रहों की कृपा प्राप्त कर होली मनाये !
आप सभी को होली की अग्रिम शुभकामनायें !
Bahut hi achi jankari
जवाब देंहटाएंधन्यबाद
हटाएं