सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

GK IMP QUESTIONS in Hindi for MPPSC,MPSI,SSC,UPSC,RAILWAY

❇️ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी ♦️

1. विटामिन B की कमी से कौनसा रोग होता है ?
✅ बेरी-बेरी

2. विटामिन C की कमी से कौनसी बीमारी होती है ?
✅ स्कर्वी

3. दूध में कौनसा विटामिन नहीं होता है ?
✅ विटामिन C

4. विटामिन D की कमी से कौनसा रोग होता है ?
✅ रिकेट्स

5. किस विटामिन की कमी से खून का थक्का नहीं जमता ?
✅ विटामिन K

6. विटामिन E की कमी से कौनसा रोग होता है ?
✅ बांझपन

7. विटामिन C का रासायनिक नाम क्या है ?
✅ एस्कोर्बिक अम्ल

8. वसा में घुलनशील विटामिन कौनसे हैं ?
✅ A और E

9. साधारण नमक का रासायनिक नाम क्या है ?
✅ NaCl (सोडियम क्लोराइड)

10. हँसाने वाली गैस का रासायनिक नाम क्या है ?
✅ नाइट्रस ऑक्साइड (N2O)

11. धावन सोड़ा का रासायनिक नाम क्या है ?
✅ सोडियम कार्बोनेट

12. पीतल किन दो धातुओं का मिश्रण है ?
✅ तांबा और जस्ता

13. कैलसिफिरोल किस विटामिन का रासायनिक नाम है ?
✅ विटामिन D

14. नेत्रदान में नेत्र के किस भाग का दान किया जाता है ?
✅ कोर्निया

15. किस विटामिन में कोबाल्ट होता है ?
✅ विटामिन बी-12

16. कोशिका का पावरहाउस किसे कहा जाता है ?
✅ माइटोकोंड्रिया

17. लाल रक्त कणिकाओं का निर्माण हमारे शरीर के किस भाग में होता है ?
✅ अस्थि मज्जा (Bone Marrow)

18. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है ?
✅ 28 फरवरी

19. ब्लडप्रेशर मापने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है ?
✅ स्फाइग्नोमैनोमीटर

20. कंप्यूटर की परमानेंट मैमोरी क्या कहलाती है ?
✅ ROM-Read Only Memory

21. किस अधिवेशन में कांग्रेस उदारवादी और उग्रवादी नामक दो दलों में विभाजित हो गयी थी ?
✅ 1907 के सूरत अधिवेशन में

22. तंजौर का वृहदेश्वर मंदिर किसने बनवाया था ?
✅ राजराजा प्रथम चोल ने

23. मुगल सम्राट अकबर का जन्म कहाँ हुआ था ?
✅ अमरकोट के दुर्ग में
============================


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रॉकेट नोदन का सिद्धांत लिखिए तथा रॉकेट के त्वरण के लिए व्यंजक प्राप्त कीजिये | | physics

  rocket nodan ka siddhant likhiye tatha roket ke tvaran ke liye vyanjak prapt kijiye

भवानी प्रसाद मिश्र का संक्षिप्त जीवन परिचय देते हुए उनके साहित्य की विशेषताओं पर प्रकाश डालिए !

                                                                              

जन्म कुंडली के इन भावों में केतु बना देता है पूर्वाभासी या त्रिकालदर्शी । Ketu Gives You Sixeth Sence Power

जन्म कुंडली में इन भावों में बैठा केतु जातक को पूर्वानुमान या पूर्वाभासी बना देता है : जन्म कुंडली में केतु को शुभ तथा छाया  ग्रह की संज्ञा दी गई है किंतु पाप ग्रह राहु के सम्मुख होने की वजह से केतु के शुभ अशुभ दोनो ही परिणाम जीवन में देखने को मिलते है। यदि जन्म कुंडली में केतु 1, 2,3,5,8,9 तथा 12 इन भावों में बैठा हो तो जातक पूर्वाभासी अर्थात पूर्वानुमान लगाने वाला बन जाता है इस तरह के लोगो के सपने भी सच हो जाया करते हैं। यदि जन्म कुंडली में केतु के साथ गुरु की युति हो तो फिर कहना ही क्या यह एक प्रकार का योग जिसे धर्म ध्वजा योग कहते है इसका निर्माण करेगा इससे जातक की कही हुई बात सच हो जाया करती है । इस प्रकार के योग अक्सर साधु सन्यासी की कुंडली में खूब देखने को मिलते है । यदि कुंडली में गुरु केतु की युति हो तो जातक को धार्मिक प्रवृत्ति का बना देते है । यदि जातक गुरु और बड़ों का सम्मान करे तो जातक के पूर्वानुमान में और वृद्धि होती है । जातक यदि अत्यधिक धार्मिक हो जाए और मंत्र साधना करे तो इस तरह के लोगो को शीघ्र ही सिद्धि प्राप्त हो जाती है। जातक त्रिकालज्ञ अर्थात तीनों कालों के विषय म