सगनौती एक प्रकार का बुदेलखंडी शब्द है जिसका प्रयोग प्रायः बुदेलखंड में ज्योतिषी द्वारा वहां किसी वस्तु के खोने पर खोजने के प्रयोग में लिया जाता है। इसे हम एक उदहारण से समझते है मान लीजिए मोहन की कोई वस्तु गुम हो गई और वह पंडित जी के पास जाता है ताकि उसे दिशा और स्थान का पता चल सके तब वह पंडित जी के पास जा कर यह कहेगा की गुरु जी सगनौती उठा कर यह बताएं कि मेरी उक्त वस्तु इस इस समय में खोई क्या यह मिल पाएगी।
गुरु जी द्वारा पत्रिका या चावल द्वारा सगनौती उठा कर यह किस स्थान पर है पता चल जायेगा ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें