सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

एक ऐसा स्टॉक जिसने दिया एक माह में 25% का रिटर्न

Triveni Turbine एक मात्र ऐसा स्टॉक है जिसने पिछले एक माह में तेजी से दौड़ लगाई और लगभग 25% का रिटर्न दिया । यह स्टॉक पिछले एक साल में लगभग 105 प्रतिशत भाग चुका है जो की बहुत अच्छा रिटर्न दिया है अभी इसका मार्केट प्राइस 851 रुपए है । आने वाले समय में यह काफी अच्छा प्रदर्शन कर सकता है इसलिए इसको अपने पोर्टफोलियो में जगह दी जा सकती है । Stock market में तेजी मंदी को देखकर ही स्टॉक चुनना अच्छा होता है तो इसलिए सलाह दी जाती है की किसी भी स्टॉक में पैसा लगाने से पूर्व उसकी जांच पड़ताल पूरी कर लें ।

what is sagnauti / सगनौती क्या होती है ?

सगनौती एक प्रकार का बुदेलखंडी शब्द है जिसका प्रयोग प्रायः बुदेलखंड में ज्योतिषी द्वारा वहां किसी वस्तु के खोने पर खोजने के प्रयोग में लिया जाता है। इसे हम एक उदहारण से समझते है मान लीजिए मोहन की कोई वस्तु गुम हो गई और वह पंडित जी के पास जाता है ताकि उसे दिशा और स्थान का पता चल सके तब वह पंडित जी के पास जा कर यह कहेगा की गुरु जी सगनौती उठा कर यह बताएं कि मेरी उक्त वस्तु इस इस समय में खोई क्या यह मिल पाएगी। गुरु जी द्वारा पत्रिका या चावल द्वारा सगनौती उठा कर यह किस स्थान पर है पता चल जायेगा । 

इंटरव्यू में पास होने के उपाय और मंत्र | interview me pass hone ke upaay aur mantra

  नमस्कार दोस्तों आज हम जानेगे की इंटरव्यू में पास होने अथवा सफल होने का क्या उपाय है और क्या मंत्र है | प्रिय साथियों वैसे इंटरव्यू पास करने और सफल होने के लिए कर्म करना वेहद जरुरी है लेकिन कर्म के अलावा बड़ो का और गुरुजनों का आशीर्वाद बेहद जरुरी है  इसके अलावा भाग्य के साथ प्राप्ति हेतु  कुछ उपाय कर लेना भी बेहद आवश्यक है  जब भी इंटरव्यू के लिए जाएँ गणेश जी और हनुमान जी की प्रतिमा के दर्शन कर लेना  चाहिए गणेश जी निर विघ्न काम में सफलता दिलाने में मदद करते है वही हनुमान जी उस काम को जल्द से जल्द आपके पक्ष में करने का काम करते है  इंटरव्यू देने से पूर्व सूर्य को अर्ध्य अवश्य प्रदान करें क्योंकि सूर्य आत्मा का कारक है और सूर्य ही हमारे अन्दर confidence (कॉन्फिडेंस) बढाने का काम करता है  इंटरव्यू अच्छा जाए इसके लिए अपने पास एक इलायची अवश्य रखें  इंटरव्यू में सफलता प्राप्ति के लिए मंत्र " ॐ गुण प्राज्ञये नमः  " यह मन्त्र भगवान गणेश जी का मन्त्र है जो सफलता दिलवाने वाला कहा गया है इस मन्त्र को इंटरव्यू से पहले 11 बार जाप कर लें...

who is the next president of Usa 2024

According to astrology or planets position 2024 Election USA president will be possibility the Donald Trump will become a next president of USA  #usaelection #california #presidentelectionofusa #trend #usaelectionpoll #trendpoll #usaelectiontrend #usapresident2024 #unitedstateofamerica #voting #electionpoll #prediction #newyork #washingtondc #donaldtrump #kamalaharris

मेष राशि के लिए उपाय| Remedy for Aries #Aries #remedy

मेष राशि के जातक यदि यह उपाय कर लें तो उनके महत्वपूर्ण कार्य के साथ साथ उनके love life , career और marrige life , helath, wealth इत्यादि के लिए अच्छा रहेगा